इस कारण आ जाते है आंसू और जम्हाई

( 15535 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 17 08:09

कई बार अधिक देर तक पानी में काम करने के बाद आपकी उंगलिया सिकुड़ जाती है। इसके अलावा आपने रोंगटे खड़े होना, चमड़ी का सिकुड़ना, आंसू का आना,जम्हाई का आना और अचानक छींक आ जैसी शरीर की कई गतिविधियों पर ध्यान नहीं दिया होगा। आज हम बताएंगे कि आखिर क्यों अचानक आपका शरीर रोंगटे खड़े होने से लेकर छींक आने जैसी गतिविधियां करता है।
1. रोंगटे खड़े होना
ठंड या फिर डर लगने पर आपके रोंगटे खड़े हो जाते है। इस तरह रोंगटे खड़े होना का कारण एड्रेनालाईन हार्मोन होता है। इन हार्मोन के कारण त्वचा में खिंचाव पैदा होता है, जिससे रोमछिद्रों में उभार आ जाता है।
2. उंगलियो का सिकुड़ना
ज्यादा देर पानी में काम करने के कारण हाथों और पैरों की उंगलियों में चिकनाहट आ जाती है। इसके कारण वो सिकुड़ जाते है।
3. आंसू आना
किसी भी इमोशनल मूमेंट में आसू आना नेचुरल प्रोसेस है। इससे आखें में नमी आ जाती है जिससे आपको देखने में परेशानी नहीं होती।
4. छींक आना
जब नाक में धूल, मिट्टी, कचरा, जीवाणु सांस के द्वारा हमारे शरीर में प्रवेश करते है। तब छींक एक फिल्टर की तरह उन्हें शरीर में प्रवेश करने से रोकती है।
5. जम्हाई का आना
हाल में हुई एक स्टडी के मुताबिक जब शरीर को दिमाग का टेम्प्रेचर कम करना होता है तो वो जम्हाई लेने लगता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.