केबीसी 9 के ‘सुपर 30’ एपिसोड ने तोड़ा टीआरपी का रिकॉर्ड

( 5922 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 17 08:09

नई दिल्ली। प्राइम टाइम की अर्बन टीआरपी में सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला कौन बनेगा करोड़पति कई बड़े शोज पर भारी पड़ रहा है। कई शोज को पछाड़ कर केबीसी सीजन 9 ने टीआरपी रेटिंग लिस्ट में टॉप पर जगह बना ली है।
इस शो को लेकर हालिया अपडेट ये है कि इस शो में ‘सुपर 30Ó के संस्थापक आनंद कुमार वाले एपिसोड ने टीआरपी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बच्चन वल्र्ड हैंडल की ओर से जारी एक पोस्ट के मुताबिक, बार्क रेटिंग के 36वें वीक में केबीसी ने टॉप पर जगह बनाई है।
दरअसल टीआरपी को लेकर यहां केबीसी सीजन 9 के दसवें एपिसोड की बात हो रही है। ये
एपिसोड तब खास बन गया, जब इसमें गरीब बच्चों को मुफ्त में तैयारी कराकर आईआईटी भेजने वाले आनंद कुमार शामिल हुए। उन्हें शो के ”नई चाह नई राहÓÓ में बुलाया गया था। शो का यह सेगमेंट शुक्रवार के दिन दिखाया जाता है। आनंद कुमार एकेडमिक्स हैं। वो सुपर-30 पटना के संस्थापक हैं और पिछले 15 सालों में उनके 450 छात्रों में से 396 ने आईआईटी-एनआईटी जैसे टॉप संस्थानों में दाखिला लिया है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.