पुलिस केस के बाद भी बना शिक्षक 5 साल करता रहा नौकरी

( 7017 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 17 08:09

भीलवाड़ा/ शिक्षा विभाग की अनदेखी से एक शिक्षक उसके खिलाफ पुलिस केस दर्ज होने के बावजूद पांच साल सरकारी नौकरी करता रहा। मामला शिक्षक भर्ती 2012 से जुड़ा है। इसमें सीकर के एक युवक महेश कुमार जाखड़ नाम के युवक ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद मांडलगढ़ ब्लॉक के गोवटा उच्च प्राथमिक विद्यालय में ग्रेड थर्ड शिक्षक की नौकरी हथिया ली। बिना पुलिस सत्यापन लिए सरकारी सेवा करते रहने से तत्कालीन अधिकारी भी संदेह के दायरे में हैं। शिक्षक महेश कुमार जाखड़ ने पुलिस में मामला दर्ज होने की विभाग को भनक तक नहीं लगने दी।
मामला का खुलासा उस समय हुआ जब सीकर एसपी का पत्र शिक्षा विभाग के पास पहुंचा। इसमें आरोपी शिक्षक के खिलाफ फौजदारी प्रकरण दर्ज होने की जानकारी दी गई। एसपी सीकर का पत्र मिलते ही विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए। विभाग ने तुरंत ही बीईईओ मांडलगढ़ से जानकारी ली। शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद विभाग ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया। शिक्षक जाखड़ के खिलाफ सीसीए-16 में जांच विचाराधीन कर दी। जांच में आरोपी शिक्षक महेश कुमार जाखड़ दोषी पाया। दोषी पाने के बाद जिला परिषद की स्थापना समिति की मीटिंग में यह प्रकरण रखा, जिसमें सरकारी सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.