केंद्र का हलफनामा सही कदम : मुस्लिम मंच

( 5075 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 17 08:09

आरएसएस से जुड़े राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने रोहिंग्या मुसलमानों के संबंध में केन्द्र सरकार के उच्चतम न्यायालय में दाखिल हलफनामे का खुलकर समर्थन करते हुए कहा है कि देश की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए।
केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में आज रोहिंग्या शरणार्थियों का आना और यहां रहना देश के लिए गंभीर खतरा बताते हुए हलफनामा दाखिल किया है। हलफनामे में न्यायालय से इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करने का आग्रह भी किया गया है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद रजाका ने बयान जारी कर कहा है कि देश की सुरक्षा से किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। मंच का यह भी आरोप है कि रोहिंग्या मुसलमान आतंकवादी संगठन आईएस से जुडे हुए हैं।
केन्द्र के शीर्ष न्यायालय में दाखिल हलफनामे को सही कदम बताते हुए मंच ने कहा है कि जो मुल्क रोहिंग्या मुसलमानों से बहुत हमदर्दी और सहानुभूति दिखा रहे हैं हमारी उनसे अपील है कि वह इस समुदाय को अपने देश में शरण दें भारत में इनके लिए कोई स्थान नहीं है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.