राष्ट्रपति एवं राज्य पुरस्कार रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न आयोजन

( 9472 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 17 07:09

उदयपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में उदयनिवास पर आयोजित राष्ट्रपति एवं राज्य पुरस्कार रोवर रेंजर के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हो रहा है।
सहा. राज्य संगठन आयुक्त मान महेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि 15 सितम्बर से शुरू हुए इस प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान प्रदेश के 150 रोवर रेंजर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है जिन्हें रोवर/रेंजरिंग की विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिनमें युनिफार्म की जानकारी, नियम, प्रतिज्ञा, चिन्ह, सैल्यूट, बाया हाथ मिलाना, आदर्श वाक्य, प्रवेश से राष्ट्रपति तक के पाठयक्रम की जानकारी प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान की गांठ, प्राथमिक सहायता लेसिंग, मेपिंग, कम्पास, दिशा ज्ञान स्टेचर व ड्रिल, आपदा प्रबंधन बेज, एड्स जागरूकता बेज, पर्यावरण, लॉगबुक प्रश्नोतरी ,पाठयक्रम, वन कला के चिन्ह हाइक, रक्तदान, दक्षता बैज एम्बुलेन्स, भू संरक्षण, आपदा तैयारी, खेल, ध्वज शिष्टाचार, पैट्रोल इन काउन्सिल आदि विषयों का दक्ष प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
रविवार को राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) गोपाराम माली एवं मण्डल सचिव सुरेशचन्द्र खटीक उदयपुर ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर का संचालन सहा.राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) जोधपुर बाबूसिंह राजपूरोहित एवं सी.ओ.(गाइड) जालौर निशु कंवर द्वारा किया जा रहा है। शिविर में छैलबिहारी शर्मा, मोहन लाल गर्ग, एस.एस.राठी, सत्यनारायण पंवार, निर्मला माथुर, श्रीमती रश्मि अरूण सहयोग कर रहे है। शिविर का समापन 19 सितम्बर को होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.