मादडी औद्योगिक क्षेत्र में कैफेटेरिया का उद्घाटन

( 4326 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 17 07:09

उदयपुर, उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा मादडी औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न उद्योगों एवं व्यावसायिक प्रतिश्ठानों में कार्यरत प्रबंधकों, अघिकारियों, श्रमिकों एवं कर्मचारियों को खानपान की सुविधा उचित दर पर मुहैया कराने हेतु यूसीसीआई परिसर में एक कैफेटेरिया की स्थापना की गई है। इस कैफेटेरिया का षुभारम्भ महापौर श्री चन्द्रसिंह कोठारी एवं मोहनलाल सुखाडया विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. षर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया।
यूसीसीआई के अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने बताया कि मादडी औद्योगिक क्षेत्र में इस तरह के कैफेटेरिया की कमी काफी लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। इस क्षेत्र में स्थित विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं में बाहर से आने वाले अतिथियों एवं आगन्तुकों के लिये नाष्ते एवं भोजन की व्यवस्था करने में स्थानीय उद्योग संचालक को असुविधा का सामना करना पड रहा था।
वरिश्ठ उपाध्यक्ष श्री आषीश छाबडा ने बताया कि कैफेटेरिया के माध्यम से न केवल मादडी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों, कर्मचारियों एवं आगन्तुकों को उचित दर पर बेहतर खान पान की सुविधा उपलब्घ हो सकेगी अपितु आई.टी. क्षेत्र में कार्यरत आई.टी. प्रोफेषनल्स, षिफ्ट में कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा टिफिन की व्यवस्था चाहने वाले बाहर के कार्मिको के लिये भी यह कैफेटेरिया बहुत उपयोगी सिद्ध होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.