छात्रों ने की निदेशक व्यास के ष्राीघ््रा स्वास्थ्य लाभ की कामना

( 3232 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 17 07:09

उदयपुर। पिछले दिनों कॉलेज के एक छात्र द्वारा टेक्नो एनजेआर कॉलेज के एक छात्र द्वारा किये गये हमलें पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे निदेषक आर.एस.व्यास के षीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कॉलेज के सैकडों छात्रों ने आज ईष्वर से कामना की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कहा कि निदेषक व्यास हर समय विद्यार्थियों के हित में एवं उनके भविश्य को लेकर हमेषा चिन्तित रहते थे। वे किसी छात्र को डाटंते तो उसके पीछे उनकी कोई दुर्भावना नहीं वरन् उस छात्र के भविश्य की चिन्ता रहती है। वे हर समय छात्रों को अच्छे-बुरे के अनुभव से लाभान्वित करते थे। हम छात्रो की वजह से उन्हे आज ये दिन देखना पड रहा है।
उन्हने कॉलेज में एक अनुषासन बनायें हुआ था और अनुषासनहीन छात्र उन्हें कतई पसन्द नहीं थे। उनका कहना था कि अनुषासनहीन छात्र जीवन में कभी उन्नति नहीं कर सकता है।
छात्रों ने कहा कि व्यास की छवि को विपरीत तरीके से पेश किया गया है। उनको एक स्वच्छ और साफ दिल व्यक्ति को दुनिया के समक्ष कठोरता का प्रतीक बताया गया, जो गलत है। हम इसकी घोर निंदा करते है।
इस शिक्षा के मन्दिर मे किसी ने अपने पिता समान गुरू को चोट पहुंचाई है ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.