पुंज लॉयड को गृह मंत्रालय से मिला 120 करोड़ रुपये का ठेका

( 6587 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 17 07:09

नयी दिल्ली। निर्माण कंपनी पुंज लॉयड को सरकार से फुल बॉडी ट्रक स्कैनर्स के लिए 120 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा, ‘‘पुंज लॉयड को गृह मंत्रालय से 120 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है जिसके तहत पांच फुल बॉडी ट्रक स्कैनर्स की आपूर्ति तथा उन्हें लगाना है।’’

उसने कहा कि इस परियोजना के साथ वह निजी क्षेत्र की पहली ऐसी कंपनी हो जाएगी जो देश की सीमा पर एक्स-रे आधारित स्कैनर लगाएगी। उसने कहा, ‘‘यह देश की सुरक्षा के क्षेत्र में हमारा पहला ठेका है और यह अवैध गतिविधियों से हमारी सीमा को सुरक्षित कर राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करेगा।’’ कंपनी के चेयरमैन अतुल पुंज ने कहा कि इन स्कैनरों को कंपनी की मालनपुर स्थित इकाई में बनाया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.