रजनीकांत मिश्रा एसएसबी के डीजी नियुक्त

( 5832 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 17 07:09

वरिष्ठ आईंपीएस अधिकारी वाईं सी मोदी को आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईंए) का प्रमुख और रजनीकांत मिश्रा को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया।
वाईं.सी.मोदी, वर्ष 2002 के गुजरात दंगों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित विशेष जांच टीम का हिस्सा रह चुके हैं। संघीय जांच एजेंसी पर आतंकवाद और आंतक-वित्तपोषण से संबंधित मामलों की जांच का जिम्मा है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एनआईंए के महानिदेशक के तौर पर मोदी की नियुक्ति को स्वीकृति दी है।
भारतीय पुलिस सेवा (आईंपीएस) के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी, रजनी कांत मिश्रा को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया कि मोदी अपनी सेवानिवृत्ति यानि 31 मईं, 2021 तक इस पद पर आसीन रहेंगे। एसीसी ने तत्काल प्रभाव से एनआईंए में विशेष ड्यूटी अधिकारी (ओएसडी) के तौर पर भी मोदी की नियुक्ति को स्वीकृति दे दी है। मोदी, 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईंपीएस अधिकारी हैं और वह फिलहाल केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआईं) में विशेष निदेशक हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.