बच्चों की सुरक्षा में अभी लगेगा वक्त

( 4402 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 17 07:09

गुरुग्राम के रेयान स्कूल में बच्चे की हत्या के बाद केंद्र सरकार ने देश भर के विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर दिशा निर्देश तैयार करने के लिए छह संबंधित मंत्रालयों के सचिवों की एक समिति गठित करने का फैसला किया है। यह समिति न केवल सुरक्षा के तरीकों पर मंथन करेगी, बल्कि इसे समयबद्ध तरीके से लागू करने का सुझाव भी बताएगी
।मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलकर महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) मंत्री मेनका गांधी ने बच्चों की सुरक्षा से संबंधित उपायों के बारे में भी जानकारी दी। इसे लागू किए जाने का जिम्मा मानव संसाधन विकास मंत्रालय का है। बच्चों की मानसिक और शारीरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को बुलाई गई बैठक में महिला एवं बाल विकास और मानव संसाधन विकास मंत्री के अलावा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग तथा संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। सचिवों की समिति निर्देशों को लागू करने की प्रक्रिया पर नजर रखेगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.