दिव्यांगो के ऑनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि २४ सितम्बर

( 3673 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 17 06:09

जैसलमेर । दिव्यांगो का पंजीयन का कार्य ई-मित्र अटल सेवा केन्द्र पर ऑनलाईन किया जा रहा है। हिम्मत सिंह कविया सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित २१प्रकार की निःशक्तता के दिव्यांगो के पंजीयन का कार्य २४ सितम्बर २०१७ तक ही किया जाएगा। उन्होने बताया जो कोई भी दिव्यांग जिसने अभी तक अपना पंजीयन नही कराया है तो वे अपने दस्तावेज ई-मित्र या अटल सेवा केन्द्र पर ले जाकर अपना पंजीयन जरूर करवा लें । ई-मित्र या अटल सेवा केन्द्र पर पंजीयन नि-शुल्क किया जा रहा है। उन्होने बताया कि अब तक ८५८९ दिव्यांगों द्वारा अपना पंजीयन ऑनलाईन करा लिया है।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.