मातृ-शिशु अस्पताल में अब शुरू होगा सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम

( 6578 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 17 08:09

डूंगरपुर/सरकारीजिला अस्पताल में तीन महीने पहले उदघाटन हुए मातृ-शिशु अस्पताल (एमसीएच) में अब जल्द ही सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम शुरू होगा। इससे ऑक्सीजन सिलेंडर को एक से दूसरे वार्ड में ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम में एक साथ 54 सिलेंडर की जरूरत रहेगी, इसलिए नए सिलेंडर खरीदी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगले महीने तक नए भवन में पाइप लाइन के जरिए ही हर वार्ड में ऑक्सीजन पहुंचेगी तो सिलेंडर को घसीटकर ले जाने की दिक्कत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
एमसीएच सेंटर में निर्माण के साथ ही सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम तैयार कर लिया गया। ऑक्सीजन सिलेंडर कंट्रोल रूम के साथ ही हर वार्ड में पाइप लाइन से जोड़कर प्वाइंट दिए गए। लेकिन, अब तक अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम को शुरू नहीं किया जा सका। अब अस्पताल प्रशासन ने इसे शुरू करने के लिए तैयारी कर ली है। सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम के लिए एक साथ 54 सिलेंडर की जरूरत है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.