भूमि विकास बैंक के वार्ड प्रतिनिधि चुनने को मतदान

( 6579 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 17 08:09

चित्तौड़गढ़/ सहकारीभूमि विकास बैंक की लघुत्तर सभा के शेष 59 वार्डों के प्रतिनिधि चुनाव के लिए रविवार को वोट पड़े। इसमें कुल 123 प्रत्याशी मैदान में है। सोमवार को मतगणना होगी।
चित्तौड़गढ़ शहरी एक वार्ड सहित पंस क्षेत्र के 12, भदेसर के दो, बड़ीसादड़ी के नौ, डूंगला के दस, निम्बाहेड़ा के 12, भूपालसागर के तीन, कपासन के छह और राशमी के पांच वार्डों के लघुतर प्रतिनिधियों के लिए सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान हुआ। मतगणना सोमवार सुबह दस बजे बैंक मुख्यालय पर शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि 139 वार्डों के इस चुनाव में कुल 44 हजार 26 वोटर थे। पहले 79 वार्डों में चुनाव निर्विरोध होने के बाद 59 वार्डों के लिए 17774 वोटर ही नामांकित थे।
शहरके वार्ड चुनाव में भी रही गहमागहमी : बैंकके चित्तौड़गढ़ शहर क्षेत्र के वार्ड से पूर्व अध्यक्ष अनिल शिशोदिया का मुकाबला कांग्रेस समर्थित देवीलाल गुर्जर से रहा। यहां 265 में से 189 मतदाताओं ने वोट डाले। दोपहर एक बजे तक 105 वोट डाल चुके थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.