माली समाज ने किया 100 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान

( 8191 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 17 08:09

भीलवाड़ा/ मालीसमाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह रविवार को देवरिया बालाजी के पास महात्मा ज्योतिबा फूले मूर्ति परिसर में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के चेयरमैन अखिल भारतीय माली (सैनी) सदन पुष्कर के औंकार राम कच्छावा थे। राजकीय सेवा, प्रोफेसर, व्याख्याता, खेल, बोर्ड, विश्वविद्यालय टॉपर्स, कुरीतियों निवारण के प्रेरक सहित 100 से अधिक प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता पूर्व मंत्री डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट ने की। उन्होंने गुरुओं द्वारा शिष्यों को आगे लाने, उच्च शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने, कॉलेज शिक्षा तक सोशल मीडिया से दूरी, मृत्युभोज की जगह शिक्षा क्षेत्र में सहयोग देने पर जोर दिया। संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल पंवार ने कहा कि शिक्षा समाज को आगे बढ़ाने के लिए सबसे बड़ा साधन है।
कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत सम्मान फूले सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोपाल लाल माली, सचिव शोभालाल माली, कोषाध्यक्ष शंकर गोयल, माली समाज के स्थानीय अध्यक्ष बंशीलाल माली ने किया। मंच पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा, नगर परिषद के पीए हरनारायण माली, राज. प्रदेश माली समाज के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र महावर, राज. माली महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी, राज. प्रदेश माली महासभा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र महावर, अजमेर आकाशवाणी से सेवानिवृत डायरेक्टर पीसी पंवार, विजयनगर माली समाज अध्यक्ष मंगल प्रसाद चौैहान, पुष्कर धर्मशाला के कोषाध्यक्ष धनराज, प्रदेश महासभा के प्रवक्ता विनीत सांखला, आॅल इंडिया माली समाज के जिलाध्यक्ष योगेश गहलोत, राजकुमार माली, माली युवा संस्थान के अध्यक्ष नानूराम माली सहित कई गणमान्य लोग मंच पर मौजूद थे। सभी अतिथियों ने समारोह से पूर्व महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव शोभालाल माली, कोषाध्यक्ष शंकर लाल गोयल, रामनारायण कच्छावा, मदनलाल सोपरिया, मथुरालाल माली, श्यामलाल माली, रामनारायण माली, नानूराम गोयल, मिठुलाल सतरावला, विजय कुमार मेहरा सहित सैकड़ों की संख्या माली समाज के महिलाएं पुरुष फूले सेवा संस्थान के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.