श्रीराम मंडल के शिविर में 661 यूनिट रक्तदान

( 3858 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 17 08:09

भीलवाड़ा/ श्रीराममंडल सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को रामस्नेही संप्रदाय के संत अमृत राम महाराज संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज के सान्निध्य में रक्तदान शिविर लगाया गया। सुबह 8 बजे शुरू हुआ शिविर रात 8 बजे तक चला। शिविर में करीब 661 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
इससे पूर्व संत महंत के सानिध्य में पूर्व मंत्री डेयरी चेयरमेन रामलाल जाट, सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष रामपाल सोनी, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा, उद्योगपति श्याम चांडक, राधाकिशन सोमानी, पूर्व पार्षद गोविंद गुर्जर, अनिल राठी ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के शुभारंभ पर संत महंत ने कहा कि सेवा के फल से ही जीवन में सुख मिलता है। सेवा करने वाले कभी दुखी नहीं होते। संस्थान अध्यक्ष शांतिप्रकाश मोहता ने बताया कि सुबह 8 बजे शुरू हुए शिविर में युवाओं के साथ ही बड़ी संख्या में युवतियां भी रक्त दान करने के लिए कतार में दिखी। करीब एक दर्जन दंपती जोड़े से रक्तदान करने पहुंचे। शिविर की व्यवस्थाओं में कैलाश तापडिय़ा, महेश हरकुट, पुरुषोत्तम बजाज,हनुमान गुर्जर, नंदकिशोर झंवर, पन्नालाल चौधरी, लालचंद पमनानी , राकेश समदानी,सुखदेव पारीक, राम अवतार पांडिया सहित श्रीराम मंडल के सदस्य सुबह से रात तक सेवा कार्य में लगे रहे। शिविर में रामस्नेही हॉस्पिटल, महात्मा गांधी अस्पताल उदयपुर स्थित सरल ब्लड बैंक उदयपुर की टीम ने रक्त संग्रह किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.