उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति करेंगे शुभारंभ - जिला न्यायाधीश व्यास

( 9930 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Sep, 17 08:09

भीम में मेगा विधिक चेतना एवं लोककल्याणकारी शिविर का आयोजन 17 को

राजसमन्द जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 17 सितम्बर को भीम के जय आनन्द जन परमार्थ संस्थान में प्रातः 10 बजे मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी वृहद शिविर का शुभारंभ राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ के न्यायाधिपति श्री दिनेश चन्द्र सोमानी करेंगे।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास ने बताया कि शिविर में केन्द्र एवं राज्य सरकार की संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर का मकसद सरकार की योजनाओं से हर पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो और कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे, है। उन्होंने बताया कि शिविर की समुचित व्यवस्था एवं योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।
न्यायाधीश व्यास ने बताया कि मेगा शिविर में विभिन्न विभागों के पृथक-पृथक से काउण्टर लगाए जाएंगे। वहीं सभी योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्र आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पेंशन, विकलांग प्रमाण पत्र, श्रमिक कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में मौके पर ही तैयार किए गए आवेदनों से लाभान्वित किया जाएगा।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश व्यास ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हर तीन माह में एक बार इस तरह के शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में जिले के भीम में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मकसद लोगों को योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जाना एवं जानकारी आम करना है।
--0
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.