दलित चरवाहे की झौंपडी में पहुंच मुख्यमंत्री ने सौंपा पेंशन पीपीओ

( 10346 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 17 08:09

बून्दी, मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ‘आपका जिला आपकी सरकार’ कार्यक्रम के दूसरे दिन औचक निरीक्षण के दौरान बूंदी पंचायत समिति के गांव माटूण्दा में बकरी चराने वाले निर्धन दलित परिवार की झौंपडी में भी पहुुंची और परिवार के मुखिया प्रभुलाल को पेंशन पीपीओ सौंप कर उसे आर्थिक सम्बल प्रदान किया। मुख्यमंत्री के अचानक इस तरह आगमन ने प्रभुलाल और उसके परिवार को हतप्रभ तो किया ही, उनके हाथों पेंशन आदेश पाने से यह खुशी दुगुनी हो गई।
मुख्यमंत्री श्रीमती राजे माटूण्दा गांव में जब एक दलित परिवार में भोजन कर रहीं थीं तभी माटूण्दा सरपंच महेन्द्र शर्मा ने उनसे निकट ही रहने वाले दलित प्रभुलाल के घर चलकर उसका पेंशन पीपीओ प्रदान करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने सहृदयता पूर्वक इस आग्रह को स्वीकारा और चल पडी दलित प्रभुलाल की झोंपडी की ओर। यहां प्रभुलाल अपनी बकरियांे के पास ही खाट पर आराम से लेटा हुआ था। उसे इस बात की भनक तक नहीं थी कि प्रदेश की मुख्यमंत्री स्वयं उसकी झोंपडी की ओर चली आ रहीं हैं और वह भी अपने हाथ में पेंशन पीपीओ लेकर। इस वाकये से प्रभुलाल और उसके परिजन गद्गद् हो उठे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी बडी सोच और सहृदयता दिखा कर उनका दिल जीत लिया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.