बी.एड इंटर्नशिप का प्रथम विद्यालय आवंटन 19 व 20 को

( 31680 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 17 08:09

राजसमंद / बी.एड एवं डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्यूकेशन के प्रशिक्षणार्थियों के इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए प्रथम चरण का प्रथम विद्यालय आवंटन 19 एवं 20 सितम्बर 2017 को होगा। इस सम्बन्ध में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा इंटर्नशिप कार्यक्रम की समय सीमा में संशोधन किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) युगल बिहारी दाधीच ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 18 सितम्बर तक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों का रजिस्टेªशन होगा, साथ ही प्रशिक्षणार्थियों द्वारा इंटरर्नशिप रिक्वेस्ट या रिक्वेस्ट में संशोधन इसी तिथि तक किया जा सकेगा।
सात दिवस में करनी होगी रिपोटिंग
श्री दाधीच ने बताया कि इंटर्नशिप के प्रथम चरण के लिए प्रथम विद्यालय आवंटन 19 एवं 20 सितम्बर को जबकि प्रथम चरण के लिए द्वितीय विद्यालय आवंटन 21 एवं 22 सितम्बर को किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों को आवंटित विद्यालयों में आवंटन के सात दिन के अंदर रिपोर्टिंग करनी होगी।
दिव्यांग दे सकेंगे परिवेदना
श्री दाधीच ने बताया कि दिव्यांग श्रेणी के प्रशिक्षणार्थी को असुविधाजनक विद्यालय आवंटित होने की स्थिति में वह अपनी परिवेदना 29 सितम्बर तक जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) कार्यालय में दी जा सकेगी।
महाविद्यालय में दर्ज होगी प्राथमिकता
श्री दाधीच ने बताया कि शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा उनके महाविद्यालय लॉगिन के माध्यम से उनके महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त प्रशिक्षणार्थियों की प्रविष्ठि की जाएगी। उसके पश्चात महाविद्यालय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से इंटर्नशिप के लिए प्राथमिकता लिखित में लिया जाकर उनकी जिला एवं ब्लॉक की प्राथमिकता महाविद्यालय लॉगिन पर दर्ज करेंगे।
18 सितम्बर तक होगा परिवर्तन
श्री दाधीच ने बताया कि इंटर्नशिप के प्रशिक्षणार्थी महाविद्यालय की लॉगिन आईडी पर ऑनलाइन जिला एवं ब्लॉक की प्राथमिकता देख सकते है। यदि प्रशिक्षणार्थी द्वारा विद्यालय आवंटन के लिए जिला व ब्लॉक की प्राथमिकता परिवर्तन करना हो या किसी प्रशिक्षणार्थी के जिला एवं ब्लॉक का गलत चयन महाविद्यालय द्वारा कर दिया गया हो तो सम्बन्धित प्रशिक्षणार्थी शाला दर्पण पॉर्टल पर स्वयं 18 सितम्बर तक ऑन लाइन इंटर्नशिप मॉडृयूल पर परिवर्तन कर सकता है। इसके बाद किसी प्रकार का संशोधन नहीं होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.