योजनाओं की होगी विडियोकांफ्रेंस से समीक्षा

( 8529 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 17 07:09

कलक्टर हर बुध, शुक्र और शनिवार को होंगे अधिकारियों से रु-ब-रु

बाँसवाड़ा, अधिकारियों-कर्मचारियों से रु-ब-रु होकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा के उद्देश्य से जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद द्वारा सप्ताह में तीन बार विस्तृत विडियोकांफ्रेंस ली जाएगी तथा दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे।
बुधवार को ग्रामीण विकास योजनाओं की होगी समीक्षा
कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को सायं 5 से 7 बजे आयोजित होने वाली विडियोकांफ्रेंस में जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी व उनका तकनीकी स्टाफ व समस्त विकास अधिकारी तथा तकनीकी स्टाफ मौजूद रहेगा। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अप्रारम्भ आवासों की संख्या, प्रारम्भ करने के प्रयास, एफ.आई.आर. किए गए प्रकरण, द्वितीय किश्त देने के बाद एवं वर्षा ऋतु समाप्त होने के उपरान्त निमार्ण कार्यों को शुरू करवाने पर चर्चा तथा मुख्यमंत्री बी.पी.एल. एवं इन्दिरा आवास योजना के अपूर्ण आवासों पर चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण प्रगति, भुगतान, जीयोटेगिंग, यू.सी. व सी.सी चर्चा के बाद महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा होगी। इस समीक्षा में जीयोटेगिंग, जोबकार्ड वेरीफीकेशन, एबीपीएस , व्यक्तिगत लाभ के कार्यों को शुरू करवाने, खेल मैदान के कार्यों को शुरू करवा पूर्ण करवाने, खाद-बीज भण्डार की प्रगति, विशेष रोजगार शिविर की तैयारी एवं उपलब्धियों, समय पर भुगतान, महिला मेट की नियुक्ति, प्रपत्र 2 में लाभार्थियों के चिह्नीकरण एवं अपडेशन की प्रगति, चिह्नीत सूची, पालनहार, सर्वे को ऑनलाईन करने, श्रमिक कल्याण योजना तथा अटल सेवा केन्द्रों पर सामान्य सुविधाओं की उपलब्धता पर चर्चा की जाएगी।
राजस्व व निर्वाचन कार्यों के नाम रहेगा शुक्रवार:
इसी तरह प्रत्येक शुक्रवार को सायं 5 से 7 बजे आयोजित होने वाली विडियोकांफ्रेंस में समस्त उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार मौजूद रहेंगे। इसमें निर्वाचन तैयारियों के तहत बी.एल.ओ. द्वारा रजिस्टर संधारण, पॉलिंग बूथ के युक्तिकरण पर चर्चा के साथ डीआईएलआरएमपी, मॉडल तहसील, राजस्व कोर्ट के लम्बित प्रकरणों की स्थिति, प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा, औचक निरीक्षण, भूमि आवंटन, भूमि अवाप्ति, पॉलिथीन पर प्रतिबंध की अनुपालना पर चर्चा होगी।
हर शनिवार होगी विभागों व प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा:
जिला कलक्टर द्वारा प्रत्येक शनिवार को सुबह 10.30 बजे से 2.30 बजे तक प्रमुख विभागों व प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसमें समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी तथा जिला परिषद, शिक्षा, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, स्वच्छता, साक्षरता, बिजली, लोक निर्माण, माही, कृषि, उद्यान, पशुपालन व टीएडी विभाग से संबंधित जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस विडियोकांफ्रेंस में स्वच्छ भारत मिशन में बनी निगरानी समितियों को सक्रिय करने, पं. दीनदयाल विषेष योग्यजन शिविर में कम प्रगति वाली पंचायत समितियों एवं सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समितियों पर चर्चा के साथ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, हेप्पीनेस इन्डेक्स में टॉय बैंक, क्लॉथ बैंक, लाईब्रेरी, सेनेट्री नेपकीन मशीन आदि की प्रगति की समीक्षा होगी। इसी प्रकार इसमें राजकीय कार्यालयों के निरीक्षण, पं. दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना एवं मुख्यमंत्री विद्युत सुधार योजना के तहत गोद लिए गए फिडरों की प्रगति, ग्रामीण गौरव पथ एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व समाज टीएडी के हॉस्टलों की स्थिति की समीक्षा होगी। इसके अलावा इस विडियोकांफ्रेंस में पुकार कार्यक्रम के तहत पुकार बैठक को अधिक उपयोगी बनाने के प्रयासों, गत माह हुई मातृ एवं शिशु मृत्यु को कम करने के प्रयासों, अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण की जानकारी ली जाएगी वहीं अलख कार्यक्रम के तहत मिनिमम लेवल ऑफ लर्निंग प्राप्त कराने के प्रयासों, शिक्षण कार्यों में टी.एल.एम. के उपयोग, अधिकारियों के निरीक्षण एवं फीडबैक पर चर्चा तथा एम.ओ.आई.सी. द्वारा क्षेत्र के सभी कर्मचारियों के लगातार प्रोत्साहन पर चर्चा की जाएगी।
कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वी.सी. में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी विशेष परिस्थिति में जिला स्तरीय अधिकारियों से अनुमति लेकर ग्राम पंचयात स्तरीय अधिकारियों को वी.सी. में भाग लेने हेतु निर्देशित कर सकेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.