कोटारेलवे कालोनी में विषाल चिकत्सा षििवर के.डी अब्बासी

( 4243 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Sep, 17 06:09

कोटारेलवे कालोनी में विषाल चिकत्सा षििवर के.डी अब्बासी कोटा, संजीवनी सेवा संकल्प संस्थान के सदस्य और वरिश्ठ एडवोकेट महेष वर्मा ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान मंत्री नरेन्द मोदी के जन्म दिन पर १७ सितम्बर को सरस्वती बाल विधालय, रेलवे अस्पताल रोड नई रेलवे कालोनी कोटा जन्षन पर प्राताः ९ बजे से दोपहर दो बजे तक निषुल्क विषाल चिकित्सा षिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें न्यूरोलॉजी डॉ. विजय सरदाना अतिः प्रधानार्चाय मेडिकल कॉलेज, हदय रोग डॉक्टर सामेत गोयल कोटा हार्ट अस्पताल नेत्र चिकित्सा डॉ. सुधीर गुप्ता आई अस्पताल नयापुरा, सामान्य चिकित्सा डॉ. सुनील दत्त षर्मा, बाल एवं षिषु रोग डॉ. दीपेन्द्र षर्मा स्त्री रोग डॉ. ललिता लोहनी, डॉ. आरती तरैयया, अस्थि रोग डॉ. मो इकबाल , कान, नाक व गला डॉ. कुलदीप सिंह राणा,चर्म एवं योन रोग डॉ. अक्षय जैन, डॉ हेमन्त कुन्दनानी, डेगू एवं स्वाईन फलू डॉ राघुनन्दन षर्मा, डॉक्टर फिजियोथेरपी डॉ. आषीश षर्मा सेवाये देगे।
एडवोकेट महेष वर्मा ने बताया कि हमारी सस्ंथा पूर्व मे भी दो बार रेलवे कालोनी में आई केम्पो का आयोजन कर चुकी है उन्होने कहा की हमारी मंषा है गरीब से गरीब व्यक्तिी को निषुन्क चिकित्सा का लाभ मिले उन्होने मीडिया से अपील की है वह इस कार्य में सहयोग करेगा तो आमजन को इसका लाभ मिल पायेगा।
संस्था के सदस्य और भाजपा नेता ओर वार्ड पार्शद रमेष चतुर्वेदी ने बताया कि हमारी तरह अन्य लोग इस प्रकार की प्ररेणा लकर केम्प आयोजित करे समाज के जो वंचित लोग है उन्हे चिकित्सा के लाभ मिल सके। उन्होने बताया कि पट्टरी पार बडा क्षेत्र है लगभग दो लाख लोग बसते है हमारी इच्छा है कि उन्हे चिकित्सा का पूरा-पूरा लाभ मिले।
संस्था के सदस्य ओर समाज सेवी राकेष चावला ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि पट्टरी पार पांच वार्ड है और बहुत बडा ग्रामीण क्षेत्र है जिसमे गरीब लोग बस्ते है जिन्हे उपचार की आवष्यकता होती है लेकिन वह बडे डॉक्टरो तक नही पहुंच जाते है इसलिए उनकी सस्था ने षहर के नामी डॉक्टरो को षिविर बुलाकर उनके उपचार कराने की सोची है। उन्होने कहा कि षुरू से ही मन में एक भाव रहता है कि समाज के कुछ काम आये इस सोच के साथ समाज के लिए काम करने में आनन्द प्राप्त होता है। उन्होने बताया कि षिविर में निषुल्क नेत्र चिकित्सा षिविर में मोतिया बिन्द काला पानी ओर लैंस प्रत्यारोपण सहित आपरेषन होगे षिविर के मुख्य अतिथि प्रहलाद गुजंल, विषिश्ठ अतिथि महापौर महेष विजय,न्यास अध्यक्ष रामकुमार मेहता, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष हेमन्त विजय होगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.