सागड़ौद में निःशुल्क चिकित्सा शिविर 16 को

( 4071 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 17 07:09

बाँसवाड़ा, गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा स्मार्ट विलेज इनीटिएटिव के तहत विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये सागड़ौद गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में 16 सितम्बर को प्रातः 10 से 4 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव सोहनलाल कठात ने बताया कि इस मौके पर चिकित्सा दल द्वारा आवश्यक जीवनरक्षक औषधियों एवं उपकरणों द्वारा चिकित्सा जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही विश्वविद्यालय के अनुरोध पर जैन नैत्र चिकित्सालय द्वारा शिविर में निःशुल्क नेत्र जांच की जाएगी।
स्मार्ट विलेज इनीटिएटिव के विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश डामोर ने बताया कि उक्त निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु ग्राम के नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों व सरपंच को जानकारी दी गई ताकि ग्रामवासी शिविर का लाभ उठा सकें।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.