बांसवाड़ा में गूंजेंगे गलालेंग और गाथा गीतों के स्वर विशेष कार्यशाला प्रारंभ

( 5810 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 17 07:09

बाँसवाड़ा, अभिनव शिक्षा समिति बांसवाड़ा एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के सहयोग से जनजाति अंचल की गलालेंग एवं जोगी सम्प्रदाय के गाथा गीत पर कार्यशाला गुरुवार को प्रारंभ हुई। यह कार्यशाला आगामी 17 सितंबर तक प्रातः 10 से रात्रि 8 बजे तक यहां अभिनव शिक्षा समिति, सूर्यानंद नगर, जैन मंदिर के पास आयोजित होगी।
अभिनव शिक्षा समिति की सचिव सुश्री मालिनी काले ने बताया कि इस कार्यशाला में जोगी सम्प्रदाय द्वारा गाये जाने वाले गाथा गीत, भजन, लोकगीत जिनमें गलालेंग गाथा, हिरक गाथा, श्रवण कुमार वंशावली गीत, मन्नत गीत, कासली मीरा के भजन निर्गुण भजन जोगियों द्वारा गाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन गान की ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी तथा सभी गीतों का प्रलेखन किया जाएगा।
काले ने बताया कि इस मौके पर लोक कलाकारों द्वारा प्रमुख वाद्य यंत्रों केन्दुरू, मंजीरा, तम्बूरा, ढोलक आदि की संगत देते हुए प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने सभी संगीत प्रेमियों से सम्प्रदाय की विलुप्त होती सांगीतिक धरोहर की जानकारी लेने एवं परम्परा को जानने, समझने तथा अनुभूत करने के अवसर का लाभ लेने का अनुरोध किया है ।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.