पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों पर सम्पन्न हुए उप चुनाव

( 2880 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 17 07:09

जैसलमेर, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जैसलमेर जिले में माह सितम्बर में बुधवार को सुसम्पन्न हुए पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के दौरान ७ ग्रामपंचायतों के रिक्त वार्ड पंचों के उप चुनावों में सात वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी,(एडीएम) जैसलमेर से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिक्त वार्ड पंच पद के लिए संपन्न हुए चुनाव में ग्रामपंचायत बाहला के वार्ड संख्या ७ से सामान्य वर्ग की फातमा पत्नी पिराणेखां , ग्राम पंचायत नाचना के वार्ड संख्या १३ से अन्य पिछडा वर्ग के प्रकाश चन्द पुत्र पदम चन्द ,ग्राम पंचायत बईया के वार्ड संख्या ०८ से अन्य पिछडा वर्ग की महिला प्रत्याशी चन्द्रा बाई पुत्री कमलाराम को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
इसी प्रकार उप चुनाव में ग्राम पंचायत रामा में वार्ड संख्या ०२ से सामान्य वर्ग के भीमदान पुत्र गणेशदान ,ग्रामपंचायत मोढा के वार्ड संख्या ०१ से अन्य पिछडा वर्ग के मगनखां पुत्र ईसेखां ,ग्राम पंचायत झिनझिनयाली के वार्ड संख्या ०३ से सामान्य वर्ग के मेवी लाल पुत्र स्वरुप चन्द तथा ग्राम पंचायत रायमला के वार्ड संख्या ०३ से अन्य पिछडा वर्ग के भूरा राम पुत्र मिश्रीराम निर्विरोध निर्वाचित हुए।
उल्लेखनीय है कि १३ सितम्बर बुधवार को ग्रामपंचायत बाहला ,बईया ,रामा,मोढा और झिनझिनयाली में वार्ड पंच के लिए नाम निर्देशन-फार्म एक अभ्यर्थी का प्राप्त होने से रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया तथा ग्राम पंचायत नाचना में वार्ड पंच पद के लिए ८ नाम निर्देशन-फार्म व रायमला में ०२ नाम निर्देशन फार्म प्राप्त हुए थे जिसमें से क्रमशः ०७ अभ्यर्थियों और ०१ अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन वापिस लिए जाने के कारण रिटर्निग अधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.