खुरपका-मुॅहपका रोग मुक्त राजस्थान का सपना होगा साकार

( 14114 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 17 14:09

उदयपुर जिले में 3.80 लाख से अधिक पशुओं को टीके


उदयपुरराजस्थान राज्य को खुरपका-मुॅहपका रोग से मुक्त कराने के अन्तर्गत उदयपुर जिले में भी अभियान जोरो-शोरों से चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जिले में अब तक 3.80 लाख से अधिक पशुओं में टीके लगाये जा चुके हैं।
संयुक्त निदेशक (पशुपालन) डॉ. ललित जोशी ने बताया कि राजस्थान को खुरपका-मुॅहपका मुक्त करने हेतु 20 अगस्त से 30 सितम्बर तक 40 दिवसीय पंचम चरण अभियान के अन्तर्गत पूरे राज्य में 1.68 करोड गोवंश व भैंस वंश में टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। वही दूसरी ओर उदयपुर जिले में कुल पशु संख्या 12.51 लाख गोवंश-भैंस वंश में से 8.81 लाख पशुओं में टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
डॉ. ललित जोशी ने बताया कि इस बीमारी से वर्ष भर में डेयरी उघोग को 12 हजार करोड़ का आर्थिक नुकसान होता है। पशु की दुग्ध उत्पादन क्षमता घट जाती है वही इसका वायरस अल्प समय में गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक फैल जाता है।
अभियान के जिला प्रभारी डॉ ओम साहू ने बताया कि जिले में विभाग के 225 वैक्सीनेटर व 55 पशु चिकित्साधिकारियों सहित गैर विभागीय संस्थाओं यथा जेके ट्रस्ट, बायफ, राजिविका, डेयरी संघ, जलग्रहण पशु चिकित्सा महाविघालय सहित रिटायर्ड कर्मियों व बेरोजगार पशुधन सहायकों का सहयोग लिया जा रहा है।
प्रतिदिन 26 हजार से अधिक टीके
पूरे जिले में प्रतिदिन औसतन 26-27 हजार पशुओं में टीके लगाए जा रहे हैं। अभियान को सफल बनाने हेतु माइक्रो लेवल प्लानिंग कर जिले के 13 नोडल क्षेत्र व पॉलिक्लिनिक के वैक्सीनेटरों को राजस्व ग्रामवार कार्यक्रम तय किया गया है।
अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले के जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक, प्रधान जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच आदि का सहयोग लिया जा रहा है।
सांसद श्री अर्जुनलाल मीणा ने ग्राम ढेलाणा ऋषभदेव में टीकाकरण कार्य का अवलोकन किया और उपस्थित विभागकर्मियों व पषुपालकों को एफएमडी मुक्त राजस्थान अभियान का संकल्प दिलाया।
अभियान के पर्यवेक्षण हेतु अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग क्षेत्र उदयपुर डॉ लक्ष्मण लाल राठौड के नेतृत्व में कार्यालय अतिरिक्त निदेशक व संयुक्त निदेशक के अधिकारी फिल्ड मे जाकर पर्यवेक्षण कर रहे है। निदेशालय के उच्चाधिकारियों द्वारा प्रगति की निरन्तर समीक्षा की जा रही है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.