विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर 17 को

( 16592 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Sep, 17 21:09

विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर 17 को उदयपुर। अलख नयन मंदिर, आई हॉस्पिटल, प्रतापनगर, उदयपुर एवं महावीर इंटरनेशनल, डूंगरपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 17 सितम्बर को विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन महावीर इंटरनेशनल रोग निदान केन्द्र नए हॉस्पिटल के सामने, डूंगरपुर में प्रातः 9 से 2 बजे तक किया जायेगा।
अलख नयन की ट्रस्टी मीनाक्षी चूण्डावत ने बताया कि मुख्य अतिथि डूंगरपुर जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट तथा विशिष्ट अतिथि डूंगरपुर नगर पालिका के चैयरमेन के. के. गुप्ता होंगे। उदयपुर से इस शिविर में वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एल. एस. झाला एवं सहयोगी टीम अपनी सेवाएं देंगी। शिविर में निर्धनतम रोगियों के लिए निशुल्क एवं अन्य के लिए रियायती दरों पर ऑपरेशन की सुविधा रहेगी। भामाशाह योजना के लाभाविन्तों के लिए आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड लाना अनिवार्य है।
शिविर में नेत्र जांच एवं परामर्श, चश्मे के नम्बर की जांच, टोनोमेट्री, पर्दे की जांच, मोतियाबिंद की जांच एवं ऑपरेशन, पर्दे की बीमारी की जांच एवं लेसिक लेजर परामर्श जैसी निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा मोतियाबिंद (फोल्डेबल, मल्टीफोकल, टॉरिक लैन्स), बिना टांके फेको पद्धती द्वारा उपचार, नवजात शिशुओं व बच्चों के नेत्र रोगों का उपचार, पर्दे (रेटिना) की बीमारी का उपचार, कालापानी का उपचार व नेत्र प्रत्यारोपण केन्द्र तथा रियायती दर पर चश्मे के लिए अति विशिष्ट नेत्र चिकित्सा केन्द्र की सेवाएं उपलब्ध होंगी। शिविर मंश चयनित रोगियों के ऑपरेशन अलख नयन आई हॉस्पिटल, प्रतापनगर, उदयपुर में होंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.