गुणवत्तापूर्वक कार्य हो - क्षेत्रवासी निगरानी करें - पारस सिंघवी

( 7108 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Sep, 17 16:09

वार्ड ३३, ३४ में रू. ७९.५८ लाख के निर्माण कार्यो का किया शिलान्यास

गुणवत्तापूर्वक कार्य हो - क्षेत्रवासी निगरानी करें - पारस सिंघवी उदयपुर शहर को स्वच्छ, सुन्दर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और इसके लिए व्यक्ति को इसकी शुरूआत अपने घर से ही करनी चाहिए। प्रत्येक दिन का कचरा इकट्ठा करके, नगर निगम की ओर से सुबह आने वाली गाडी एवं ट्रोली में डाल कर स्वच्छ भारत का हिस्सा बने। उक्त विचार बुधवार को नगर निगम की ओर से वार्ड नं. ३३, ३४ में ७९.५८ लाख रूपये की लागत से बनने वाले सुन्दरवास स्कुल में कक्षा कक्ष, सीसी रोड, नाली निर्माण कार्य के शिलान्यास के अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने कही। निर्माण समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने कहा कि वार्ड में होने वाले निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए क्षेत्रवासियों को निगरानी रखनी होगी, जब कभी निम्न स्तर का कार्य होने पर इसकी सूचना निगम के अधिकारी या पार्षद को इसकी सूचना दे जिससे ठेकेदारों पर लगाम लगाई जा सके। इस अवसर पर स्वास्थ समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश चितौडा, क्षेत्रीय पार्षद हंसा माली, वेणीराम सालवी, मंडल अध्यक्ष मनोहर चौधरी, मंडल ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष कृष्णकांत कुमावत, वार्ड अध्यक्ष सतीश भटनागर, सुनीत वसीटा, करणमल जारोली सहित क्षेत्रवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.