अर्जेंटीना के राबर्टिनो से अनुबंध

( 4016 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Sep, 17 16:09

पुणे। एफसी पुणे सिटी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र में अपनी मध्यपंक्ति को मजबूत करने के लिये अर्जेंटीना के राबर्टिनो पुगलियरा के साथ अनुबंध किया है। एफसी पुणे सिटी की विज्ञप्ति के अनुसार राबर्टिनो पहली बार आईएसएल में खेलेंगे। वह एफसी पुणे सिटी से जुड़ने वाले दक्षिण अमेरिकी देशों के पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले एमिलियानो अल्फारो, मार्सेलिन्हो, डियगो कार्लोस और जोनाथन लुका भी टीम से जुड़ चुके हैं।
राबर्टिनो ने अपने कॅरियर की शुरूआत सान लारेंजो के साथ की थी लेकिन बाद में टलारस डि कोर्डोबा से जुड़ गये। इस अर्जेंटीनी ने अपने कॅरियर का अधिकतर समय इंडोनेशियाई क्लबों में बिताया है। वह इंडोनेशियाई टीम पर्सीपुरा जयपुरा की तरफ से एएफसी कप में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 2015 में खेले गये इस मैच में दो गोल करके अपनी टीम को जीत दिलायी थी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.