डूसू चुनाव में ABVP को झटका

( 9474 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Sep, 17 16:09

डूसू चुनाव में ABVP को झटका कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों में आज शानदार वापसी करते हुए अध्यक्ष पद समेत चार अहम पदों में से दो पर कब्जा जमाया। डूसू में मजबूत आधार वाली भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने संयुक्त सचिव और महासचिव की दो सीटें जीतीं।

एनएसयूआई के रॉकी तुसीद ने 1,590 मतों के अंतर से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की जबकि पार्टी के कुणाल सहरावत ने एबीवीपी उम्मीदवार को 175 मतों से हराया। एबीवीपी उम्मीदवार ने सचिव के पद पर एनएसयूआई की मिनाक्षी मीणा को 2,624 मतों के अंतर से हराया जबकि पार्टी के संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार उमा शंकर ने एनएसयूआई के अविनाश यादव को 342 मतों से हराया। मंगलवार को हुए डूसू चुनाव में कुल 43 फीसदी मतदान हुआ था। गत वर्ष एबीवीपी ने तीन पदों पर जीत दर्ज की थी जबकि एनएसयूआई ने संयुक्त सचिव पद जीता था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.