पाकचीफ जस्टिस ने कहा- जज अपना स्कोर बढ़ाने के लिए नहीं देते फैसले

( 11605 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Sep, 17 08:09

पाक सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस साकिब निसार ने सोमवार को मरियम नवाज द्वारा पनामा पेपर्स मामले में उनके पिता नवाज शरीफ को अयोग्य करार दिए जाने पर न्यायालय की आलोचना को खारिज कर दिया है।
चीफ जस्टिस निसार का कहना है कि पाकिस्तान के जज अपना स्कोर बढ़ाने के लिए फैसले नहीं लिखते। वे न्याय के अच्छे पैमाने पर निर्णय देते हैं। सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने पनामा पेपर्स मामले में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आयोग्य करार दिया था।

शरीफ की संभावित राजनीतिक उत्तराधिकारी मरियम नवाज ने रविवार को मॉडल टाउन में वकीलों के एक समूह को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की आलोचना की थी। अपनी टिप्पणी में मरियम नवाज ने कहा कि पनामा पेपर्स लीक मामले में उनके पिता को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराये जाने के फैसले को लोगों ने बहुमत से खारिज कर दिया है।

साथ ही मरियम ने यह भी कहा कि न्यायाधीशों के शपथ में अब इन शब्दों को भी शामिल किया जाना चाहिए कि उनके फैसले मेरिट आधारित और विवेकपूर्ण हैं। इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य न्यायाधीश निसार ने कहा कि जज स्कोर बनाने के लिए फैसले नहीं लिखते हैं।

बकौल निसार, ‘हम स्कोर तय करने के लिए निर्णय नहीं लिखते हैं, हम न्याय के अच्छे पैमाने पर निर्णय देते हैं। हम पाकिस्तान के लोगों की सेवा करते हैं और हम हमारी बेहतरी समझ और क्षमताओं से पाकिस्तान के संविधान की सेवा और सुरक्षा करते हैं। हम किसी को खुश करने के लिए निर्णय नहीं लिखते हैं। हमारा निर्णय तर्कपूर्ण और तथ्यों और सबूतों के आधार पर होता है।’
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.