नॉर्थ कोरिया ने अमेरिका को दी वॉर्निंग

( 6131 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Sep, 17 08:09

प्योंगयांग.नॉर्थ कोरिया ने नए प्रतिबंधों लगाने की सिफारिश को लेकर अमेरिका को फिर वॉर्निंग दी है। नॉर्थ कोरिया ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रतिबंध लगवाने के लिए नेतृत्व करने वाले अमेरिका को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। ब
- नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा ''अमेरिका न्यूक्लियर टेस्ट के मामले को सुरक्षा परिषद में अपने तरीके से तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है जबकि यह टेस्ट वैध आत्म-रक्षात्मक उपायों का हिस्सा है।''
- प्रवक्ता ने कहा कि अगर अमेरिका नॉर्थ कोरिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए अवैध और गैरकानूनी प्रस्तावों को लाता है तो निश्चित रूप से उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
- नॉर्थ कोरिया के इस हाइड्रोजन टेस्ट की अतंरराष्ट्रीय समुदाय ने कड़ी निंदा की है। अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया पर और ज्यादा प्रतिबंध लगाने के लिए सोमवार को यूएनएससी की बैठक बुलाने का आग्रह किया है।
- अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए एक प्रपोजल पर वोटिंग करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से मीटिंग बुलाने के लिए कहा था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.