रेस्मा के बाद लैब टेक्नीशियन मोबाइल बंद कर भूमिगत

( 6274 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Sep, 17 09:09

प्रतापगढ़/ अखिलराजस्थान मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के प्रदेश व्यापी आह्वान पर रविवार को भी लैब टेक्नीशियन काम पर नहीं लौटे। प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में तीन तथा जिले में 8 लैब टेक्नीशियनों सहित 11 कर्मचारी हड़ताल पर है। रेस्मा लागू करने के बाद से लैब टेक्नीशियनों ने मोबाइल बंद कर रखा है। रविवार को लैब टेक्नीशियन संघ ने कहा कि 12 सितंबर तक सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
सीएमएचओ के अधीन 26 में 8 लैब टेक्नीशियन तथा जिला अस्पताल में 9 में से 3 लैब टेक्नीशियन हड़ताल है। पूरे राज्य में की जा रही हड़ताल के बाद राज्य सरकार की ओर से रेस्मा लगाया गया है। रेस्मा लागू होने के बाद प्रतापगढ़ के सभी हड़ताली कर्मचारी मोबाइल बंद कर भूमिगत हो गए है। रविवार को सुबह अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ की ओर से जिला अस्पताल प्रशासन को 12 सितंबर तक सामूहिक अवकाश पर रहने की चेतावनी दी गई है। जिला अस्पताल के डा. ओपी दायमा ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से इसकी जानकारी जयपुर भेजी गई है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में 9 कर्मचारी है। तीन कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से इमरजेंसी जांच की व्यवस्था कर रखी है। अस्पताल आने वाले मरीजों की जरुरी जांचे नियमित स्टॉफ लगा कर की जा रही है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.