चीनी वस्तुओं की होली जलाई

( 4831 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Sep, 17 09:09

राजसमंद | सेवाभारती ने रैली निकाल कर कांकरोली स्थित जल चक्की पर चीनी वस्तुओं की होली जलाई। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए जलचक्की चौराहे पर पहुंची। रैली में चीनी सामान के बहिष्कार के नारे लगाए। जलचक्की चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर स्वदेशी स्वीकार-चीनी बहिष्कार का नारा लगाया। इस दौरान मोहनलाल, रामप्रसाद सोनी, दिनेशसिंह, गोपीलाल, विद्या, कजोड़ी मल, बालमुकुंद गर्ग, कमल गौड़, संतोष त्रिपाठी, अशोक टांक, कृष्णगोपाल खंडेलवाल, रामचंद्र पूर्बिया, अंबा लाल सिंघवी, वनवासी कल्याण परिषद के प्रभुलाल के साथ ही सेवा भारती समिति के प्रकल्प प्रमुख और सैकडों लोग मौजूद थे।
राजस्थानवनवासी कल्याण परिषद की जिला बैठक रविवार को कुंभलगढ़ रिछेड़ स्थित आमज माता मंदिर पर जिलाध्यक्ष मांगीलाल परमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया और जागरूकता के लिए पत्रक बांटे। जनवरी में वनवासी कल्याण परिषद वनवासी बंधुओं का सम्मेलन पर चर्चा की गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.