वर्कशॉप में छाती की हड्डी से नाक की हड्डी बनाना सीखा

( 7599 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Sep, 17 08:09

जोधपुर/ अखिलभारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर के ईएनटी और एनाटोमी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रॉयनोप्लास्टी कोर्स के दूसरे दिन रविवार को वर्कशॉप हुई। इसमें डेलिगेट्स ने 10 कैडेबर पर डिसेक्शन कर नाक की प्लास्टिक सर्जरी के दौरान होने वाली परिस्थितियों और कठिनाइयों को देखा और उनसे उभरने के तरीके और बारीकियों को जाना। शुरुआत में एम्स दिल्ली के ईएनटी सर्जन डॉ. राकेश कुमार ने छाती की हड्डी से नाक की हड्डी कैसे बनाते हैं, उसके बारे में देश भर से आए सर्जन्स को बताया। एम्स जोधपुर के ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. अमित गोयल ने बताया कि एम्स दिल्ली के डॉ. राकेश कुमार ने सभी डेलिगेट्स को वर्कशॉप के बाद डिसेक्शन करने में मदद की। बाद में 10 जटिल ऑपरेशन के पिक्चर दिखाकर उन पर चर्चा की। स
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.