लैब टेक्नीशियनों की हड़ताल से चक्कर लगाते रहे मरीज

( 6850 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Sep, 17 08:09

जोधपुर| अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर में हड़ताल पर चल रहे लैब टेक्नीशियन पर रेस्मा लागू करने के विरोध में टेक्नीशियनों ने 12 सितंबर तक हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया है। रविवार को हड़ताल के चलते शहर के तीनों बड़े अस्पताल एमजीएच, एमडीएम एच उम्मेद अस्पताल में दो घंटे चली ओपीडी के दौरान डॉक्टर की ओर से लिखी जांच के लिए मरीज सैंपल देने रिपोर्ट के लिए भटकते रहे। हालांकि कुछ देर बाद संविदा पर लगे टेक्नीशियनों ने काम संभाला तब तक ओपीडी बंद हो गई थी। इधर अस्पताल अधीक्षकों ने भर्ती मरीजों के सैंपल वार्ड में ही लेने के आदेश दिए। अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीति के विरोध में तीन दिन और हड़ताल करेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.