स्कूल खर्च पर सरकार अब रखेगी नजर

( 3371 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Sep, 17 08:09

चित्तौड़गढ़ | केंद्रीयमानव संसाधन विकास मंत्रालय अब सरकारी स्कूलों में होने वाले खर्च पर सीधी नजर रखेगा। रमसा एवं एसएसए में वित्तीय नियंत्रण के लिए लोक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) लागू किया जा रहा है। इस संबंध में रमसा एसएसए के एडीपीसी, सहायक लेखाधिकारी कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। पीएफएमएस पर रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति का नाम भी बैंक खाते में संशोधित किया जाएगा। संस्था प्रधानों को संशोधन का कार्य 15 सितंबर तक अनिवार्य रूप से करना होगा। मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष की द्वितीय किश्त भी पीएफएमएस लागू करने पर ही जारी की जाएगी। कार्य योजना में वेतन भत्तों के अतिरिक्त सभी प्रकार के खर्च पीएफएमएस के माध्यम से ही किए जाएंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.