लोक अदालत के पत्रक वितरण। नालसा योजनाओ का प्रचार प्रसार किया गया

( 8984 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 17 09:09

लोक अदालत के पत्रक वितरण। नालसा योजनाओ का प्रचार प्रसार किया गया उदयपुर / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अरावली निर्माण मजदूर सुरक्षा संघ के सयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रिय लोक अदालत का प्रचार प्रसार आरावली संघ के अध्यक्ष एवं पैरालीगल वोलिंटियर गोविन्दलाल ओड द्धारा राजकीय उच्च प्राथमिक उत्कृष्ट विधालय जोगीतालाब देवाली ग्रामीण में क्षेत्रीय सरपंच राधा देवी गमेती ,प्रधाना अध्यापक जवान सिंह के सनिध्य में अध्यक्षता सोहनलाल गमेती नांदेश्वर मण्डल अध्यक्ष जनजाति मोर्चा विशिष्ठ अतिथि लेबर हेल्प लाइन के कार्यकर्ता देवीलाल कोटेड़ ,श्रम विभाग श्रमिक सहायता सेवा केंद्र के कमलेश चौबीसा थे विधिक शाक्षरता शिविर के माध्यम से ग्रामीणों और श्रमिकों ,विद्यार्थियों के बिच विधिक शाक्षरता शिविर आयोजित किये जिसमे जिला विधिक सेवा द्धारा आगामी लगने वाली 9 सितंबर को राष्ट्रिय लोक अदालत लगने वाली जिसका प्रचार प्रसार के लिए लोक अदालत के पत्रक वितरण कर लोगो को जानकारियां दी साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नालसा की नो योजनाए जिसमे पीड़ित प्रतिकरस्कीम,असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाए , मानसिक रूप से बीमार रोगियों के लिए और मानसिक रूप से दिव्यांग रोगियों के लिए विधिक सेवाए ,गरीबी उन्मूलय योजनाओ के प्रभावी किर्यान्वयन के लिए विधिक सहायता ,नशा पीड़ितों के लिए सेवाए एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाए ,वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाए ,एसिड हमले के पीड़िता के लिए विधिक सेवाए एवं स्वछ भारत मिशन स्वच्छता एवं छोटी उम्र में शादी जीवन की बर्बादी विषय बाल विवाह निषेध कानून , बालकों के अधिकार,बाल श्रम निषेध कानून एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की लोक अदालत स्थाई लोक अदालत ,राष्ट्रीय लोक अदालत एवं निशुल्क विधिक सहायता मुसीबत में फसे मजदूर भाई बहनो के लिए संचालित निशुल्क नबर 180018000999 आदि योजना पर जानकारियां दी गई तथा राजस्थान सरकार की श्रमिक कल्याणकारी योजना की जानकारियां दी गई साथ मनरेगा श्रमिकों के जॉब कार्ड को रिनवेल और नए मनरेगा कार्ड के आवेदन भी पंचायत द्धारा लिए गए इसदौरान सभी अतिथियों द्धारा अलग अलग जनहितार्थ योजनाओ की जानकारिया दी गई
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.