गौरी लंकेश हत्या मामले में सुराग पर 10 लाख इनाम

( 13510 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 17 08:09

गौरी लंकेश हत्या मामले में सुराग पर 10 लाख इनाम बेंगलुरू।कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बारे में सुराग देने वाले को 10 लाख रपए का इनाम देने की राज्य के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने घोषणा की।
इसके एक दिन पहले ही पुलिस ने आम लोगों से कहा था कि इस हत्या के सिलसिले में अगर उनके पास कोई जानकारी है तो वह साझा करें। इसके लिए एक ई-मेल आईडी और एक विशिष्ट फोन नंबर भी दिया गया है।रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री (सिद्धारमैया) ने जांच तेज करने और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि हमने एसआईटी के लिए पर्याप्त अधिकारी मुहैया कराए हैं और अगर उन्हें अतिरिक्त अधिकारियों की आवश्यकता है तो हम मुहैया कराने को तैयार हैं। रेड्डी ने कहा, ‘‘जो कोई अपराधियों के बारे में सुराग देता है, हम उसे 10 लाख रपए का इनाम देंगे।’ मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच में प्रगति को लेकर एसआईटी के साथ बैठक की। बैठक में एसआईटी प्रमुख बीके सिंह, डीजीपी आरके दत्ता और खुफिया महानिदेशक एएम प्रसाद मौजूद थे
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.