पीएचडी करने वाले शोधार्थियों के लिए नियमों में बदलाव

( 34044 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 17 08:09

उदयपुर.सुखाड़ियाविविसे पीएचडी करने वाले शोधार्थियों के लिए इस बार विवि ने नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत इस वर्ष सुविवि से होने वाले रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट, रेट-2017 में जो प्रतिभागी जिस फैकल्टी में रेट की परीक्षा देगा उसे उसी फैकल्टी में पीएचडी करनी होगी। विवि के अकादमिक काउंसिल में पारित होने के बाद पहली बार औपचारिक रूप से इसे लागू किया जाएगा। अबतक इंटर डिसीप्लीनरी विषयों के तहत छात्र अपने विषय से नजदीकी संबंधित विषय में परीक्षा देकर दूसरे विषय में शोध करते थे। मगर अब जिस विषय में परीक्षा होगी उसी विषय में पीएचडी करनी होगी।
सुखाडिय़ा विवि से पीएचडी करने के लिए (रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट) रेट-2017 12 नवम्बर को होगा। इसके तहत छात्र फीस के साथ आवेदन 20 सितंबर तक फार्म भर जमा कराना होगा। सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए फीस 1000 और एससी/एसटी छात्रों के लिए 500 रुपए होगी। परीक्षा में दोपहर 1 से 2 बजे और 2.30 से 3.30 बजे तक दो पेपर होंगे। हर पेपर में 50-50 बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे। पीजी डीन प्रो. सीमा मलिक ने बताया कि रेट 2017 विवि के 30 विषयों में 229 सीटों पर होगी। इसमें 8 फैकल्टी को शामिल किया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.