अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सिधीं २ दिन रहेगें सिरोही जिले मे

( 6364 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Sep, 17 08:09

सिरोही । राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिधीं दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार की शाम अहमदाबाद से पावापुरी पहुचेगें। पावापुरी पहुचन के पहले वे मण्डार विजयपताका तीर्थ मे गणिवर भद्रानंदविजयजी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद लेगें । पावापुरी मे रात्रि विश्राम करेगें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं प्रोटोकॉल अधिकारी हनीफ खाँ ने बताया कि वे शनिवार को सवेरे जीरावल पहुंच कर वहाँ पर आयोजित समारोह ’’इन्दौर जैन सोशियल ग्रुप‘‘ के राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्धाटन समारोह मे भाग लेगें । इस सम्मेलन मे २ हजार से अधिक जैन प्रतिनिधि पहुंचेगें। रात्रि विश्राम पावापुरी तीर्थ मे करेगें।
रविवार को वे ७वी शताब्दी के प्राचीन तीर्थ ’’मीरपुर‘‘ में आयोजित सेठ कल्याणजी परमानंदजी पेढी ट्रस्ट मण्डल की बैठक मे भाग लेगें ओर सडक मार्ग से पुनः अहमदाबाद लौट जाऐगें।
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर उन्हे ’’राजकीय अतिथि‘‘ धोषित करते हुऐ उन्हे नियमानुसार सुरक्षा, अगवानी एवं विदाई की व्यवस्था करने के निर्देश कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दिए है।
सिधीं ने बताया कि वे इस दौरे के दौरान अल्पसंख्यक के कल्याण के लिए चलाई जार रही योजनाओं की समीक्षा भी करेगें ओर अनेक प्रतिनिधि मण्डलो के साथ भेंट कर उनके अभाव अभियोग भी सुनेगें ओर ७ जुलाई १७ को की गई जनसुनवाई मे दर्ज प्रकरणो मे अब तक की गई कार्यवाही की भी समीक्षा करेगें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.