ग्लोबल विजन वोटींग़ मे आनलाईन वोटिंग विकल्प हिंदी मे उपलब्ध

( 29085 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Sep, 17 07:09

विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुकी विश्व की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालय संगठन - ईफ्ला ( आई.एफ.एल.ए.) के ग्लोबल विज़न में एक नवीन अध्याय की शुरुवात हुयी हें जिसमें ऑनलाइन वोटिंगमें भारतीय पुस्तकालय जगत से जुडे पुस्तकालयाध्यक्ष एवं पुस्तक प्रेमी अपनी वोटींग अब हिंदी में कर सकतें हें । ईफ्ला के इतिहास मे पहली बार हिंदी में ऑनलाइन वोटिंग विकल्प प्रस्तुत किया गया हें जिसका श्रेय जाता हें इनेली इण्डिया इनोवेटर एवं राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय कोटा के मंडल पुस्तकालय प्रभारी डा. डीपक कुमार श्रीवास्तव को । इन्होनें ही इस अंग्रेजी भाषा कें ज्लोबल विजन डोक्युमेंट का हिंदी रुपांतरण किया हें जिसें स्वीकार करतें हुयें ईफ्ला महा सचिव, गेराल्ड लेईटनर ने इसे पब्लिकली पोस्ट कर दिया हें अब कोई भी भारतीय जो पुस्तकालय के क्षेत्र मे रुची रखता हो वह आनलाईन वोटिंग में हिस्सा ले सकता हें उसें इसके लियें https://globalvision.ifla.org/vote/ लिंक पर क्लिक कर भाषा में हिंदी विकल्प चुनना होगा । आनलाईन वोटींग की अंतिम तिथी 30सितम्बर 2017 हें ।
इसके नीचे आप 6 प्रश्नों के सेट पायेंगें जिनमें प्रत्येक प्रश्न मे 10 विकल्प होंगें उनमें से किहीं 5 विकल्पों को, जों कि आपके अनुसार सर्वश्रेष्ठ हो, को चुननें के लियें आप स्वंतंत्र हें । इन सभी प्रश्नों के उत्तरों का आधार इफ्ला ( आई.एफ.एल.ए.) के द्वारा आयोजित ग्लोबल विज़न किक- ऑफ सम्मेलन का आउटकम तथा अप्रेल से लेकर जुलाई 2017 तक बीच आयोजित 6 क्षेत्रीय वर्कशाप हें । इस मीटींग में 140 देशों के लाईब्रेरी लीडर्स ने शिरकत की तथा सभी समालित प्रश्नों से जुडें मुद्दों पर पर अपनी राय रखी । आपका वोट मायनें रखता हें । हम चाहतें कि ग्लोबल विजन की चर्चा आपकी चर्चा हों एवं यह एक ट्रु बोटम अप एक्टीवीटी साबित हो । इसका उद्देश्य ईफ्ला ( आई.एफ.एल.ए.) द्वारा आयोजित बैठकों और पूरे विश्व में पुस्तकालय द्वारा आयोजित स्वयंसेवाओं के परिणामों के साथ-साथ आपके मतदान के परिणाम ईफ्ला ( आई.एफ.एल.ए.) की ग्लोबल विज़न रिपोर्ट को सूचित करेंगे – यह रोडमेप संयुक्त पुस्तकालय क्षेत्र बनाने के लिए एजेंडा का कार्य करेगा । बढ़ते वैश्वीकरण के चेहरे में, हमें पुस्तकालयों की आवश्यकता है जो पहले से कहीं




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.