डायलेसिस सुविधा का १५७ मरीजों ने लिया लाभ

( 11023 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Sep, 17 07:09


बाडमेर। जिले में सबसे पहले डायलिसिस सुविधा वो भी असहाय मरीजों के लिए निःशुल्क देने वाले नेत्र ज्योति चिकित्सालय में स्थापित भगवती डायलेसिस सेंटर ने इस अगस्त माह में भी १५७ मरीजों ने डायलेसिस सुविधा का लाभ लिया है।

बाडमेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि अगस्त २०१७ माह में असहाय ४५ मरीजों के निःशुल्क डायलेसिस की गई। वहीं ११२ मरीजों के रियायती दर पर डायलेसिस की गई। भगवती डायलेसिस के तकनीशियन कपिल व्यास ने बताया कि हर माह औसत इसी तरह निःशुल्क व रियायती दर पर डायलेसिस की जा रही है। उन्होंने बताया कि बाडमेर जिले के साथ-साथ जैसलमेर, जालोर आदि से भी मरीज अस्पताल में इस सुविधा का लाभ ले रहे है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.