बाबा रामदेवरा मेले में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण

( 25985 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Aug, 17 06:08

बाबा रामदेवरा मेले में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण रामदेवरा जगविख्यात बाबा अंतर प्रांतीय बाबा रामदेव जी के ६३३ वें भादवा मेले के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ( भारत सरकार ) के गीत नाटक प्रभाग भोपाल ,म.प्र. के निर्देशनुसार पंजीकृत दल मारवाड लोक कला मण्डल नागौर व घूमर लोक नाटय दल कोड नागौर मरु राज लोक कला संस्थान नगोर संयुक्त तत्वावधान में दलों के ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा बाबा के मेले में २५ अगस्त से लगातार मेला परिसर में विभिन्न स्थलों पर मेले में देश के कौने-कौने से आए श्रृद्धालुओं के मनोरंजन को लेकर भव्य , मनोहारी एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा नुक्कड नाटक कार्यक्रमा पेश किए जा रहे है।
दल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को रात्रि में ग्रामपंचायत रामदेवरा के व्यवस्था में मुख्य रंगमंच पर इन दलों के माध्यम से बेहतरीन ढंग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर मेलाधिकारी रणसिंह ,तहसीलदार एवं सहायक मेलाधिकारीनारायणगिरी , विकास अधिकारी एवं सहायक मेलाधिकारी नारायण सुथार ,सहायक मेलाधिकारी रामसिंह भाटी के साथ ही सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरीदेवी मीना ग्रामसेवक ईच्छालाल माली तथा अच्छी संख्या मेलार्थी उपस्थित थे।
सांस्कृतिक संध्या के दौरान कलाकारों ने श्रीगणेश वन्दना व बाबा के लोक भजन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पश्चिमी राजस्थान बाडमेर जिले के सुविख्यात लोक कलाकार हाकमखां ने मां मन्हे घोडलीयो मंगवा दे,, डोरो , चिरमी ,दमादम मस्त कलन्दर लोकगीतों की लोकवाद्यों पर शानदार ढंग से कार्यक्रम देकर दर्शकों को तालियों की गडगडाहट से गुंजायमान सा कर दिया।
कार्यक्रम के दौराना रेवन्ताराम ने बाबा के मूल स्वरुप धारण किए मां मन्हे घोडलीयो मंगवा दे, हेमा तथा शारदा ने अपने सिर पर सात घडे संतुलन बनाए रख कर कांच के टूकडों पर भवाई एवं कालबेलिया नृत्य पेश कर मेले में हजारों दर्शकों की वाहवाही लूटी। इसी प्रकार कलाकार मुकेश ने सिर पर आग लगा कर चाय तैयार करने तथा चका नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का आश्चर्यचकित सा कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन दल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने किया एवं उपस्थित आगन्तुकों एवं जातरुओं का तहेदिल से आभार जताया। केन्द्र एवं राज्य सरकार की विविध लाभकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होकंने बताया कि ये लोक कलाकार रामसरोवर तालाब की पाल पर स्थित विश्राम स्थल पर दिन में अपना कार्यक्रम पेश कर रहे है। दर्शनार्थी इन कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठा रहे है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.