पैदलयात्री संघों के जत्थे-संपूर्ण रुणैचा नगरी हुई भक्तिमय

( 14454 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Aug, 17 06:08

रामदेवरा जग विख्यात बाबा रामदेरा मेले के ६३३ वें भादवा मेले के अवसर पर सप्तमी और अष्ठमी को लगातारबडे-बडेपैदलयात्री संघों के जत्थे गुजरात ,मध्यप्रदेश ,उत्तप्रदेश ,महाराष्ट्र तथा राजस्थान प्रदेश के अलावा अन्य कई जगहों से पदयात्री लम्बी-लम्बी दूरी तय करके बिना थकान महसूस किए डीजे साउण्ड के मनपसंद गीतों की लयताल पर झूमते हुए उल्लायमय वातावरण मेंबाबा रामदेव के दरबार में बाबा की समाधी के दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे है। संपूर्ण मेला परिसर में अब पदयात्री श्रृद्धालुओं की हो रही भीड भाड से चहुं ओर रौनक दिखाई दे रही है। बाबा के ये भक्तजन अपने हाथों में बडी-बडी ध्वजाऍं एवं कपडे के घोडे लिए रुणैचा नगरी अनवरत रुप से पहुंच रहे है। बाबा के मेले म कौसेा दूर से कई भक्तजन कनक दण्डवत करते हुए भी यहां दिखाई दे रहे है और रामसरोवर तालाब पर कई स्थानों से आए रिखिए भक्तजन बडे ही मनोयोग के साथ बाबा के लोकभजन पेश कर भक्ति रस बिखेर रहे है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं मेलाधिकारी रणसिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मेला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सफल नेतृत्व में बेहतरीन ढंग पुलिस जाब्ता लगाये जाने के कारण मेले में अब तक कानून एवं शांति व्यवस्था शांतिपूर्ण ढंग से बनी हुई है। मेलाधिकारी कार्यालय से मेले के दौरान आए इन पदयात्रियों को अलग से प्रवेश जार करवा जाकर सुविधापूर्वक दर्शन सुलभ कराने की बेहतर व्यवस्था प्रदान कराई गई है। उन्होंने बताया कि मेले के सफल आयोजन एवं सत्त मॉनेटरिंग को लेकर नियुक्त किए गए सहायक मेलाधिकारीगण टीम भावना के साथ डयूटी निभा रहे है। पुलिसकर्मी भी पूर्ण मुस्तैदी के साथ ही मेले में लम्बी-लम्बी कतारेां में पंक्तिबद्ध खडे जातरुओं को सुव्यवस्थित ढग से शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए सुगमतापूर्वक दर्शन व्यवस्था करवा रहे है। मेले में इस बार सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। मेले में होने वाली हर गतिविधियों पर मेलाधिकारी कार्यालय एवं पुलिस कंट्रोल रुम में लगाए सी.सी. टी.वी कैमरों के माध्यम से कडी नजर रखी जा रही है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.