आज राजभवन कूच करेंगे सपा विधायक

( 7178 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Aug, 17 07:08

लखनऊ। भाजपा सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने कानून-व्यवस्था, बाढ़, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखों के उपचुनाव में धांधली के मुद्दों को लेकर राजभवन के जरिए दबाव बनाने की रणनीति बनायी है। इसके मद्देनजर कल बुधवार को सपा विधायक राजभवन कूच कर राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को यहां पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, विधान परिषद में नेता विपक्ष अहमद हसन, पूर्वमंत्री राजेन्द्र चौधरी तथा अन्य एमएलए/एमएलसी के साथ करीब दो घण्टे तक बैठक की। बैठक में तय हुआ कि राज्य में बिगड़ी कानून-व्यवस्था, शिक्षामित्रों के आंदोलन, बाढ़ से पूर्वाचल में फंसे लाखों के प्रति सरकार की लापरवाही, पुलिसिया उत्पीड़न कराकर जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखों की कुर्सी को सरकार के जरिए भाजपा के हथकंडे आदि मुद्दों पर राज्यपाल से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की जाय।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.