उ.प्र. में लिखित परीक्षा से होगी शिक्षकों की भर्ती

( 8645 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Aug, 17 07:08

प्रदेश में राजकीय हाईस्कूल व इण्टर कालेजों में शिक्षकों की भर्ती से साक्षात्कार खत्म कर दिया गया है। अब यह भर्ती लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। इस आशय का एक प्रस्ताव मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्तुत किया गया, जिसे मंजूरी दे दी गयी।राज्य सरकार के प्रवक्ता व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने यूपी शिक्षा अधिनियम में बदलाव को मंजूरी दे दी है। इस बदलाव से राजकीय हाईस्कूल व इंटर कालेजों में चयन प्रक्रिया पूरी तरह से बदल जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले भर्ती के लिए हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक व बीएड के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किये गये थे। इसके बाद सभी अंकों को जोड़कर मेरिट तैयार की जाती थी और फिर उस मेरिट में आये लोगों का साक्षात्कार लिया जाता था। साक्षात्कार के बाद जो मेरिट बनती थी, उससे शिक्षकों की नियुक्ति होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.