स्काउट एवं गाइड्स का पांच दिवसीय आदान-प्रदान शिविर सम्पन्न

( 2807 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Aug, 17 16:08

बाँसवाड़ा.हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स राजस्थान एवं गुजरात राज्य के संयुक्त तत्वावधान में गुजरात के शामलाजी में चल रहे 5 दिवसीय अन्तर्राज्यीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान शिविर सोमवार को सम्पन्न हुआ।
जिला आर्गेनाइजर राहुल सोनी (बांसवाड़ा) ने बताया कि जिला मुख्यालय बांसवाड़ा से जिला स्तर पर 2 बालको राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भलेर भोदर का चयन हुआ था जिसमें बांसवाड़ा के स्काउट्स ने जिले की विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं वाद-विवाद कार्यक्रम में विभिन्न विषयों जातिवाद, रूढ़िवाद, सामाजिक ऊंच-नीच, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि पर कार्यक्रम दिये जिसमें संभाग में बांसवाड़ा जिला द्वितीय स्थान पर रहा जिन्हें समापन कार्यक्रम में शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सचिव हिन्दुस्तान स्काउट/गाइड राजस्थान, नरेन्द्र औदिच्य (गुजरात राज्य सचिव), राज्य प्रशिक्षण आयुक्त संतराम विधुड़ी (स्काउट), चित्रलेखा शुक्ला (गाइड विभाग), राज्य संगठन आयुक्त अशोक जांगिड़, सहायक राज्य संगठन आयुक्त उदयपुर संभाग के प्रदाप मेघवाल तथा राजस्थान राज्य एवं गुजरात राज्य आये विभिन्न जिले के प्रतिभागी उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.