निर्धन परिवारों का ऋण उपलब्ध कराने आवेदन आमंत्रित

( 10013 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Aug, 17 16:08

अनुजा निगम द्वारा विभिन्न वर्गो के निर्धन परिवारों का ऋण उपलब्ध कराने आवेदन आमंत्रित

नुजा निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 की विभिन्न ऋण योजनान्तर्गत निर्धन परिवारों को रियायती दर पर स्वरोजगार ऋण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इसके तहत सफाई कर्मचारी/स्वच्छकार वर्ग एवं उन पर आश्रितों को ऋण योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 के निर्धारित लक्ष्य के अन्तर्गत उपरोक्त वर्गों के व्यक्तियों के आर्थिक उत्थान के लिए आर्थिक कार्यक्रमों के संचालन हेतु निर्धन परिवारों को रियायती दर पर स्वरोजगार ऋण उपलब्ध कराने आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इसके तहत महिला समृद्धि योजना में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग, महिला अधिकारिता योजना, लघु व्यवसाय ग्रामीण तथा इलेक्ट्रॉनिक बैटरी चलित रिक्शा योजना प्रत्येक में 3-3, लघु व्यवसाय शहरी में 2 तथा लघु साख वित्त योजना में 1 के लिए आवेदन मांगे गये हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग हेतु ऋण योजना के तहत डेयरी योजना में 15, लघु ऋण वित्त योजना एवं लघु व्यवसाय ग्रामीण में 10-10, महिला समृद्धि योजना में 5, लघु व्यवसाय शहरी, लघु व्यवसाय नई, जीप टेक्सी व इलेक्ट्रॉनिक बैटरी चालक रिक्शा प्रत्येक 2 तथा महिला किसान योजना व शिक्षा ऋण योजना में 1-1 आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इसी प्रकार इसी वित्तीय वर्ष के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग की ऋण योजना के तहत लघु व्यवसाय ग्रामीण में 152, आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना व लघु व्यवसाय शहरी प्रत्येक में 50, लघु वित्त योजना व डेयरी योजना प्रत्येक में 40, आदिवासी शिक्षा ऋण योजना, टैªक्टर मय ट्रोली व इलेक्ट्रॉनिक बैट्री चलित रिक्शा योजना प्रत्येक में 1 हेतु रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
परियोजना प्रबंधक ने बताया कि उक्त योजनाओं के ऋण आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क 10 रूपये है। इच्छुक व्यक्ति इस कार्यालय से 1 सितम्बर-2017 से 10 अक्टूबर-2017 तक किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं तथा आवेदन पत्र की पूर्ण पूर्ति कर समस्त आवश्यक सत्यापित प्रमाण-पत्रों सहित 15 नवम्बर-2017 तक इस कार्यालय में निश्चित रूप से जमा करा देंवे। उन्होंने बताया कि अन्य जानकारी के लिए कार्यालय परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम, बांसवाड़ा में सम्पर्क किया जा सकता है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.