बोहरा गणेषजी पर २५ बच्चें बनायेंगे मिट्टी के गणेष जी

( 3401 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Aug, 17 15:08

लोगों को देंगे निःषुल्क प्रषिक्षण

जलप्रदुशण को बचाने के लिये जब नन्हें-नन्हें हाथों से आमजन के सामने देबाी स्थित पायोनियर पब्लिक स्कूल के २५ बच्चें बुधवार को न केवल मिट्टी के गणेषजी की प्रतिमाएं कनाकर उनका निःषुल्क वितरण करेंगे वरन् आमजन को वहंा हाथों-हाथ मिट्टी के गणेषजी की प्रतिमाएं बनाना सिखायेंग।
स्कूल के प्रबन्ध निदेषक एन.के.गुप्ता ने बताया कि बुधवार को सांय ५ से ७ बजे तक यह लाइव कार्यक्रम आयोजित कर प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं जहरीले रंगों से प्रदषित होती झीलों को बचाने का एक संदेष देंगे। एक साथ इतनी संख्या में बच्चें द्वारा बनायी जाने वाली ४ से ६ इंच तक की प्रतिमाएं वहंा उपस्थित आमजन को वितरीत करेंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.