अधिग्रहण को बोर्ड की मंजूरी

( 4684 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Aug, 17 07:08

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी के निदेशक मंडल ने एचपीसीएल में 51.11 फीसद हिस्सेदारी अधिग्रहण की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। ओएनजीसी ने कहा कि बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक में अधिग्रहण से संबद्ध विभिन्न पहलुओं की समीक्षा और निदेशक मंडल को सिफारिशें उपलब्ध कराने के लिए निदेशकों की समिति गठित की। सरकार ने पिछले माह एचपीसीएल में 51.11 फीसद हिस्सेदारी की बिक्री ओएनजीसी को किए जाने को मंजूरी दी थी। सूत्रों के अनुसार सौदा एक साल के भीतर पूरा हो जाएगा। इस अधिग्रहण के बाद एचपीसीएल ओएनजीसी की अनुषंगी कंपनी बन जाएगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.