भारत ‘‘ए’ ने पहली पारी में बढ़त का मौका गंवाया

( 6465 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Aug, 17 07:08

पोटचेफस्ट्रूम । भारत ‘‘ए’ के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका ‘‘ए’ के स्पिनरों का सामना करने में विफल रहे जिससे मेजबान टीम ने दूसरे और अंतिम अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त हासिल की। दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 322 रन के जवाब में भारतीय टीम 276 रन ही बना सकी जबकि एक समय टीम तीन विकेट पर 181 रन बनाने के बाद काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी। मेजबान टीम ने इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 138 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 184 रन तक पहुंचाया।भारत ‘‘ए’ के मध्यक्रम के बल्लेबाज शीर्ष तीन बल्लेबाजों रविकुमार समर्थ (77), सुदीप चटर्जी (46) और श्रेयष अय्यर (65) की अच्छी पारियों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। दक्षिण अफ्रीका ‘‘ए’ की ओर से ऑफ स्पिनर डेन पीट ने चार लिए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.